विश्व टेनिस रैंकिंग सानिया शीर्ष पर बरकरार,बोपन्ना गिरे

Hindi Gaurav :: 25 Aug 2015 Last Updated : Printemail

विंबलडन महिला युगल चैंपियन और देश की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ताजा जारी विश्व टेनिस रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। लेकिन पुरूष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है।

 

युगल विशेषज्ञ सानिया और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस को रविवार को संपन्न हुए सिनसिनाटी टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी लेकिन इससे उनकी रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा है और वह महिला युगल रैंकिंग में अपने नंबर एक स्थान पर बरकरार हैं जबकि हिंगिस भी दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।  लेकिन पुरूष युगल रैंकिंग में भारत के स्टार खिलाड़ी बोपन्ना एक स्थान के नुकसान के साथ 10वें नंबर पर खिसक गए हैं।

 

बोपन्ना और उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्जिया क्वार्टरफाइनल में हार गए थे। हालांकि अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 29वें स्थान पर पहुंच गये हैं। पेस सिनसिनाटी में विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी और फ्रेंच ओपन चैंपियन स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका के साथ जोड़ीदार के रूप में उतरे थे। लेकिन उन्हें भी क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा था। इसके अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ी पुरव राजा ने भी रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाई है और वह 88वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

 

पुरूष एकल रैंकिंग में यूकी भांबरी पांच स्थान उठकर 144वें नंबर पर पहुंच गए हैं। यूकी एकल में फिलहाल भारत के शीर्ष रैंक खिलाड़ी हैं। सोमदेव देववर्मन ने भी 4 स्थान की छलांग लगाई है और वह 152वें स्थान पर जबकि साकेत मिनैनी पांच स्थान के सुधार के साथ 199वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

comments powered by Disqus